Chat को Unread mark करे | Mark Chat as unread in WhatsApp | How to Mark WhatsApp chats Unread | व्हाट्सप्प के चैट को unread मार्क करे
व्हाट्सप्प में आप किसी भी चैट को unread मार्क कर सकते है। अगर आपको कोई भी व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजता है तो आप अगर ये नहीं चाहते है की सामने वाले को पता चले की आपने उसका मैसेज पढ़ लिया है तो इसके लिए आपको व्हाट्सप्प के चैट को unread मार्क करना पड़ेगा।
WhatsApp Chat unread क्या है ?
व्हाट्सप्प चैट unread (WhatsApp chat unread) व्हाट्सप्प का एक ऐसा कमाल का फीचर है जिसको उपयोग करके आप किसी के द्वारा भेजा हुआ मैसेज पढ़ भी लेंगे और जिसने आपको भेजा है उसको पता तक नहीं लगेगा।
इसके लिए आपको व्हाट्सप्प खुद एक ऐसा ऑप्शन उपलब्ध करवाता है जिससे की आप आसानी से अगर आपके किसी दोस्त ने कोई मैसेज भेजा है और उसको आप पढ़ना चाहते है लेकिन आपने दोस्त को पता न चल पाए की आपने पढ़ा है की नहीं।
TechnoBat007 का यूट्यूब चैनल
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे की आप जितनी भी जानकारिया यह पर पढ़ रहे है उसको वीडियो के माध्यम से भी देख सकते है इसके लिए आपको हमारा यूटुब चैनल TechnoBat007 को SUBSCRIBE करना होगा। जब आप सब्सक्राइब करे तो साथ ही साथ घंटी के आइकॉन को भी दबा दे ताकि जब कोई भी नई वीडियो मै चैनल पे डालू तो आपने पास तुरंत के तुरंत नोटिफिकेशन आ जाये।
व्हाट्सप्प के चैट को Unread मार्क करे
तो चलिए हम देख लेते है की कैसे हम व्हाट्सप्प के चैट को unread कर सकते है:-
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के अंदर व्हाट्सप्प को खोलना है।
- जैसे ही आप व्हाटप्प को खोलेंगे तो आपने जिस जिस से बाते की है वो सारे आपको दिखाई देंगे।
- अब अगर किसी ने आपको मैसेज भेजा है तो आपको कुछ ऐसा दिखेगा|
- आप भेजे गए मैसेज को पढ़िए और पढ़ के तुरंत Back का बटन दबा दीजिये तो आप फिर से इस स्क्रीन पर आ जायेंगे|
- अब आप देखेंगे की जब मैसेज आपने नहीं पढ़ा था तब आपको हरे रंग का मैसेज दिखाई दे रहा था लेकिन अब वो नहीं दिखाई दे रहा है।
- अब आप चाहते की जिसने मैसेज भेजा है उसको पता न चले तो आप सबसे पहले उस चैट को सेलेक्ट करे करे।
- जैसे ही आप सेलेक्ट करेंगे तो आपको निचे दिए गए फोटो के अनुसार आपको दिखाई देगा। अब आपको ३ डॉट पर क्लिक करना है और को क्लिक कर देना है।
और पढ़े : Block comments – Instagram में आपके Post/Reel में Comment करने वालो को Block करे – Amazing
- अब आप देखोगे की आपने जिसका मैसेज पढ़ा था उसके नाम के सामने हरे रंग का एक गोल आकृति दिखाई दे रही है। इसका मतलब ये हुआ की आपने मैसेज पढ़ लिया लेकिन सामने वाले के पास ब्लू टिक नहीं गया। इससे उसको लगेगा की मैंने जो मैसेज भेजा है वो आपने पढ़ा नहीं है।
तो है न ये मज़ेदार सा मोबाइल ट्रिक। इस तरह के और भी बहुत सारे रोचक ट्रिप्स एंड ट्रिक्स TechnoBat007 वेबसाइट पर आपको देखने को मिलेगा। पर पोस्ट पढ़ने के लिए आपको दिल दे धन्यवाद। जय हिन्द।
FAQ:
Q.व्हाट्सएप पर बिना पढ़े मार्क क्या करता है?
आप व्हाट्सएप संदेश को “अपठित” के रूप में चिह्नित कर सकते हैं जब आप कोई संदेश देखते हैं लेकिन इसे पढ़ते नहीं हैं ताकि आप बाद में इसे पढ़ना और उसका उत्तर देना याद रखें। किसी संदेश को अपठित के रूप में चिह्नित करने के लिए, किसी संदेश पर टैप करें और उसे दबाए रखें, फिर मार्क को अपठित के रूप में चुनें।
Q.व्हाट्सएप पर किसी मैसेज को अनसीन कैसे करते हैं?
Android पर: खोज बार पर टैप करें, फिर अपठित दबाएं . फ़िल्टर को बंद करने के लिए, अपने Android कीबोर्ड पर X या डिलीट की को टैप करें। वेब और डेस्कटॉप पर: सर्च बार के दाईं ओर फ़िल्टर आइकन पर क्लिक करें। फ़िल्टर को बंद करने के लिए, आइकन पर फिर से क्लिक करें।
Q.क्या आप किसी व्हाट्सएप संदेश को आईफोन पर अपठित के रूप में चिह्नित कर सकते हैं?
आप बातचीत को अपठित के रूप में चिह्नित कर सकते हैं ताकि जब आपके पास जवाब देने का समय हो तो आप बाद में उन पर वापस लौट सकें। , संदेश चुनें पर टैप करें, उन वार्तालापों को चुनें जिन्हें आप अपठित के रूप में चिह्नित करना चाहते हैं, फिर नीचे-बाएँ कोने में अपठित पर टैप करें।
Q.बिना ब्लू टिक के कैसे पता चलेगा कि व्हाट्सएप मैसेज पढ़ा गया है?
बिना ‘ब्लू टिक’ ऑफ किये चुपके से पढ़ें WhatsApp मैसेज
फोन को फ्लाइट मोड से हटाने से पहले मल्टी टैब्स से भी वॉट्सएप को हटाना न भूलें. अब फोन का फ्लाइट मोड हटा दें. इस तरह, मैसेज खोलकर पढ़ने के बाद भी सामने वाले के पास टिक ब्लू नहीं होंगे और आप आसानी से चुपके-से मैसेज पढ़ लेंगे.
अगर आपको वीडियो के माध्यम से व्हाट्सप्प के चैट को कैसे करे देखना है तो निचे दिए गए वीडियो को प्ले करे:-
DPC Watchdog Violation (Blue Screen) Error – Complete Info
If you are facing or ever seen Blue Screen of Death (BSOD) on your Windows PC, you might have encountered the “DPC Watchdog Violation” error. This error…
Block comments – Instagram में आपके Post/Reel में Comment करने वालो को Block करे – Amazing
दोस्तों, Instagram में Block Comments के बारे में हम इस पोस्ट के अंदर पढ़ने वाले है। बहुत बार ऐसा देखा गया है की कई लोग हमारे Post…
Block comments – Instagram में आपके Post/Reel में Comment करने वालो को Block करे – Amazing
दोस्तों, Instagram में Block Comments के बारे में हम इस पोस्ट के अंदर पढ़ने वाले है। बहुत बार ऐसा देखा गया है की कई लोग हमारे Post…