WhatsApp Location Track – व्हाट्सप्प से किसी का लोकेशन कैसे पता करे – Important Tricks

WhatsApp Location Track | kisi ki location kaise track kare Whatsapp se | ‘लाइव लोकेशन’ फ़ीचर कैसे इस्तेमाल करें | Whatsapp से किसी की Location कैसे पता करे | Whatsapp से किसी की भी Live Location कैसे पता करे ? WhatsApp नंबर से लोकेशन कैसे देखें? WhatsApp Location Track

दोस्तों आज तक आपने बहुत सारे इंटरनेट पर या गूगल पर पढ़ा होगा की व्हाट्सप्प से कैसे लाइव लोकेशन को ट्रेस (WhatsApp Location Track) कर सकते है। अमूमन होता क्या है की ज्यादातर ऐसे पोस्ट आपको Fake मिलते है जो किसी भी काम के नहीं होते। ऐसे में आपको TechnoBat007 पर इसका सरल और साधारण सा उदाहरण के साथ आपको देखने को मिलेगा की व्हाट्सप्प से किसी का लोकेशन कैसे पता कर।

WhatsApp Location Track
व्हाट्सप्प से किसी का लोकेशन कैसे पता करे (WhatsApp Location Track)

व्हाट्सप्प का लोकेशन का फीचर – WhatsApp Location Track

इसके लिए व्हाट्सप्प खुद ऐसा नया फीचर लेके आया है इससे आप आसानी से किसी का भी लोकेशन व्हाट्सप्प से देख सकते है। कई बार ऐसा होता है की अगर हमारे पास कोई भी हमारा दोस्त अगर आना चाहता है तो और उसे अगर ये नहीं पता चलता की वो कहा है तो आप उसकी लोकेशन को देखकर आसानी से बता सकते है की आगे उसको कहा जाना चाहिए। ये तो एक साधारण सा उदाहरण था ऐसे अनेको जगहों पर आपको किसी की लोकेशन देखने की जरुरत पड़ती है। हमारे partner-sponsored Glasses को ब्राउज़ करें, जिसमें हर स्वाद और बजट के अनुरूप विभिन्न विकल्प हैं, जो ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

READ MORE : DPC WATCHDOG VIOLATION

व्हाट्सप्प से किसी का लोकेशन देखने का तरीका

तो चलिए इसको हम आसान तरीके से फोटो के माध्यम से देखते है की कैसे हम किसी का लोकेशन हम व्हाट्सप्प पे देख सकते है :-

  • सबसे पहले आप सुनिश्चित के ले की आपके और जिसका आप लोकेशन देखना चाहते है उसके फ़ोन में व्हाट्सप्प इनस्टॉल हो।
  • व्हाट्सप्प इनस्टॉल है तो उसका व्हाट्सप्प नंबर आपके पास हो और आपका व्हाट्सप्प नंबर भी उसके पास होना चाहिए।
  • अगर व्हाट्सप्प इनस्टॉल नहीं है तो प्ले स्टोर से इसको इनस्टॉल कर सकते है।
  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प को ढूंढे। उसके बाद उस पर क्लिक करे।
Whatsapp location
  • जैसे ही व्हाट्सप्प खुलेगा तो जितने भी नंबर के साथ आपने चैट किया होगा वो सभी आप निचे दिए गए फोटो के मुताबिक दिखाई देंगे।
  • अब आपने अपने सभी चैट लिस्ट में से किसी एक को क्लिक करके खोल लीजिये जिसका लोकेशन आपको देखना है।
technobat007 WhatsApp location
  • फिर आप निचे देखेंगे की एक पिन के जैसा आइकॉन आपको दिखेगा उस पर क्लीक करिये।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको Location का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपने क्लिक करना है।
technobat007 whatsapp location
technobat007 whatsapp location
  • अब आप देख्नेगे की अगर आपका जीपीएस चालू है तो आपको आपकी लोकेशन दिखाई देगी।
  • जब लोकेशन पूरी तरह से खुल जाये तब आपने सेंड योर करंट लोकेशन पर क्लिक करना है और आपकी लोकेशन आपके उस चैट पर चली जाएगी।
WhatsApp Location Technobat007
  • ऐसे ही सामान प्रक्रिया आप अपने दोस्त को बता सकते है ताकि वो आपको अपना लोकेशन भेज सकते आपके व्हाट्सप्प पर। जैसे ही वो लोकेशन भेजेगा आपको व्हाट्सप्प पर उसकी लोकेशन दिखनी लगेगी।

व्हाट्सप्प से किसी का लोकेशन कैसे पता करे (वीडियो के माध्यम से)

अगर ऊपर दिए गए तरीको को समझने में आपको दिक्कत हो रही हो तो हमने आपके लिए वीडियो भी बना के रखा हुआ है जिसकी मदद से आप आसानी से सिर्फ देखकर भी व्हाट्सप्प से किसी का लोकेशन कैसे पता आप किसी की लोकेशन को व्हाट्सप्प पर ट्रैक कर सकते है।

kisi ki location kaise track kare Whatsapp se | Whatsapp से Location ५ सेकंड में देखे | 2021

Related Posts

Block someone from commenting on your photos and videos

Block comments – Instagram में आपके Post/Reel में Comment करने वालो को Block करे – Amazing

दोस्तों, Instagram में Block Comments के बारे में हम इस पोस्ट के अंदर पढ़ने वाले है। बहुत बार ऐसा देखा गया है की कई लोग हमारे Post…

Chat को Unread mark करे

Chat को Unread mark करे | How to Mark WhatsApp chats Unread – Amazing

Chat को Unread mark करे | Mark Chat as unread in WhatsApp | How to Mark WhatsApp chats Unread | व्हाट्सप्प के चैट को unread मार्क करे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *