Smart Phone Yojana 2024 क्या है ? Phone distribution by Government | Free Smart Phone by Uttar-Pradesh government 2024 | उत्तर प्रदेश सरकारी की बेहतरीन स्कीम | मोदी सर्कार द्वारा मोबाइल बितरण
आज कल के दुनिया में बिना मोबाइल के रहना इतना ही मुश्किल है जैसे बिना बिजली के रहना। भारत में अभी भी लगभग 60 करोड़ लोगो के पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है ऐसे में डिजिटल भारत का सपना पूरा होना अपने आप में ही एक सपने जैसा लगता है। स्मार्ट फ़ोन महंगे होने के कारण सरकार ने डिजिटल भारत को और सशक्त बनाने के लिए नया स्मार्ट फ़ोन योजना लेकर आये है।
सरकार की इस योजना की शुरुवात 20 नवंबर से शुरू होने वाली है। इस स्मार्ट फ़ोन योजना का मुख्य उद्देस्य ये है की जितने भी गांव में महिलाये आज तक डिजिटल नहीं हो पायी है उनको इस योजना से लाभ मिलेगा और साथ ही साथ इस योजना के तहत ये स्मार्ट फ़ोन बिलकुल फ्री में दिया जायेगा। इस लेख में हम पूरा बिस्तार से देखने की कैसे आप आवेदन कर सकते है और अपना फ्री में फ़ोन ले सकते है।
Smart Phone Yojana 2024 क्या है?
स्मार्ट फ़ोन योजना का मुख्य उद्देस्य ये है की जितने भी गांव में महिलाये आज तक डिजिटल नहीं हो पायी है उनको इस योजना से लाभ मिलेगा और साथ ही साथ इस योजना के तहत ये स्मार्ट फ़ोन बिलकुल फ्री में दिया जायेगा। कई जगहों पर सरकार के द्वारा आयी हुई स्कीमो को लोगो तक पहुंचने में बहुत समय लगता है ऐसे में Smart Phone Yojana योजना से अंतर्गत कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी को आसानी से बहुत काम समय में सभी के पास पहुंचाया जा सकता है।
Smart Phone Yojana का लक्ष्य और फायदा :
Smart Phone Yojana 2024 का लक्ष्य और फायदा कुछ इस प्रकार है :
- ऑनलाइन शिक्षा को प्रोहत्साहन
- डिजिटल भारत का सपना को मजबूती
- देश में जयादा से ज्यादा लोगो को डिजिटल बनाना
- डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना
- महिलाओं को तकनीक से जोड़ना
- वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना
- सरकारी सेवाओं तक आसान पहुंच
- रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना
इस योजना से महिलाये और बालिकाएं अपने डिजिटल युग की शुरुवात कर सकती है साथ ही साथ अपने बच्चो को या घर के बुजुर्ग को आसानी से डिजिटल के माध्यम से सरकार की सारी सेवाएं उनतक पहुंचा सकती है।
आवश्यक पात्रता मानदंड
Smart Phone Yojana में भाग लेने के लिए आपने निचे दिए गए पात्रता के अनुसार अपनी आवदेन को आगे बढ़ा सकते है।
- आवेदन करने वाली बालिका या महिला हो सकती है
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए
- परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से काम होनी चाहिए
- आवदेक का स्थायी निवास सम्बंधित राज्य में होना चाहिए
- परिवार में केवल एक ही आवेदन हो सकता है
ऊपर दिए गए मापदंड राज्यों के हिसाब से अलग अलग हो सकते है तो आप राज्य की आधिकारिक वेबसाइट से मापदंड चेक कर सकते है।
- Smart Phone Yojana 2024 – Important News
- DPC Watchdog Violation (Blue Screen) Error – Complete Info
- Block comments – Instagram में आपके Post/Reel में Comment करने वालो को Block करे – Amazing
- Chat को Unread mark करे | How to Mark WhatsApp chats Unread – Amazing
- WhatsApp Location Track – व्हाट्सप्प से किसी का लोकेशन कैसे पता करे – Important Tricks
आवश्यक दस्तावेज की जरुरत
Smart Phone Yojana का लाभ लेने लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी जो की कुछ इस प्रकार है :
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता की जानकारी
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
आवेदन करने से पहले आप ऊपर दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेज को एकत्रतित कर ले उसके बाद ही आप आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करे।
TechnoBat007 का यूट्यूब चैनल
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे की आप जितनी भी जानकारिया यह पर पढ़ रहे है उसको वीडियो के माध्यम से भी देख सकते है इसके लिए आपको हमारा यूटुब चैनल TechnoBat007 को SUBSCRIBE करना होगा। जब आप सब्सक्राइब करे तो साथ ही साथ घंटी के आइकॉन को भी दबा दे ताकि जब कोई भी नई वीडियो मै चैनल पे डालू तो आपने पास तुरंत के तुरंत नोटिफिकेशन आ जाये।
Smart Phone Yojana आवेदन प्रक्रिया
आवदेन करने के लिए निचे दिए प्रक्रियाओं का सही तरीके से पालन करे और अपना ऑनलाइन आवदेन फॉर्म सबमिट करे।
- सरकारी अधिकृतिक वेबसाइट पोर्टल पर जाएं
- “फ्री स्मार्टफोन योजना 2024” के लिंक ढूढ़े और उस पर क्लिक करें
- नया पंजीकरण करें या लॉगिन करें
- आवेदन फॉर्म भरें और सभी जानकारी सही-सही दें
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- फॉर्म जमा करें और पंजीकरण संख्या नोट कर लें
आवेदन की स्थिति की जांच के लिए पंजीकरण संख्या का उपयोग कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए नजदीकी सरकारी कार्यालय या सेवा केंद्र पर जाएं।
Read : WhatsApp se Location track kre
स्मार्टफोन योजना का कार्यान्वयन
Smart Phone Yojana 2024 का कार्यान्वयन कुछ इस प्रकार से है :
- स्मार्टफोन योजना 15 नवंबर 2024 से शुरू होगी
- पहले चरण में 45 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे
- अगले चरणों में और अधिक लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा
- स्मार्टफोन वितरण सरकारी कार्यालयों या विशेष शिविरों में किया जाएगा
- लाभार्थियों को स्मार्टफोन के साथ सिम कार्ड और डेटा प्लान भी दिया जाएगा
सरकार का लक्ष्य है कि अगले कुछ वर्षों में 1 करोड़ 45 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिले।
स्मार्टफोन की कुछ विशेषताएं
फ्री Smart Phone Yojana 2024 के तहत दिए जाने वाले स्मार्टफोन में निम्नलिखित विशेषताएं होंगी:
- वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम
- 3000 एमएएच की बैटरी
- 4जी वोएलटीई सपोर्ट
- 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज
- 5 इंच या उससे बड़ी स्क्रीन
स्मार्टफोन में कुछ सरकारी ऐप्स पहले से इंस्टॉल होंगे।
- Smart Phone Yojana 2024 – Important News
- DPC Watchdog Violation (Blue Screen) Error – Complete Info
- Block comments – Instagram में आपके Post/Reel में Comment करने वालो को Block करे – Amazing
- Chat को Unread mark करे | How to Mark WhatsApp chats Unread – Amazing
- WhatsApp Location Track – व्हाट्सप्प से किसी का लोकेशन कैसे पता करे – Important Tricks